लखनऊ, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन तनुज पुनिया ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि तनुज पुनिया को संघर्ष करने की प्रेरणा उनको अपने पिता पीएल पुनिया से मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों की हितैषी रही है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने दलित समाज के लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाकर सम्मानित किया। चाहे देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर रहे हों, देश के राष्ट्रपति के.आर. नारायणन रहे हों या देश की दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रही हों।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज समाज में धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का काम रही है। वह सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। भाजपा के शासन में समाज में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। मुझे विश्वास है कि तनुज पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उनके संघर्ष में मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं नवनुयक्त चेयरमैन, सांसद तनुज पुनिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात अजय राय ने तनुज पुनिया को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद राकेश राठौर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आदि ने तनुज पुनिया का स्वागत किया।
तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दलितों को उनके हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी और बाबा साहब को देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देकर दलित को सम्मानित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक दलित समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। इसके साथ-साथ हम सभी प्रमुख दलित नेताओं को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय