Madhya Pradesh

अशोकनगर: बीएसएनएल ने खोया भरोसा, तर्जुबा ठीक नहीं: भाजपा विधायक

अशोकनगर: बीएसएनएल ने खोया भरोसा, तर्जुबा ठीक नहीं: भाजपा विधायक

अशोकनगर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बीएसएनएल के अधिकारियों के द्वारा निजी मोबाइल कम्पनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया और पूरी तरह से बीएसएनएल को बिठा दिया गया। बीएसएनएल को लेकर मेरा तजुर्बा बहुत खराब है। यह बात भाजपा से चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने बीएसएनएल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बीएसएनएल के अधिकारियों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

बुधवार को बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक राधेश्याम परमार बीएसएनएल की 4जी सेवायें शुरू होने और नए टॉवर लगाये जाने के संबंध में पत्रकार वार्ता हेतु आए हुए थे। इस बीच चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, आदि सांसद प्रतिनिधि भी पत्रकार वार्ता में उपस्थिति हुए। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक परमार ने कहा कि जिले में अतिरिक्त 70 नए 4जी टावर लगाने की स्वीकृति दी गई है। एवं संचार विहीन क्षेत्रों में 4जी के 38 टावर लगाने की योजना के तहत 30 टावर लगाये जा चुके हैं।

उनका कहना की प्रगति कार्यों की संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा समीक्षा की जाती है। मोबाइल सेवा के विस्तार और गुणवत्ता में सुधार लाने नए 70 टावरों के लिए बीएसएनएल 12 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। उक्त टावर वर्ष 2024-25 तक शुरू हो जाएंगे। 4जी तकनीक पूर्ण स्वदेशी है, प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा है। बताया कि उक्त टावर शुरू होते ही जिले के प्रत्येक गांव, हाइवे और रेल मार्ग पर बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क शुरू हो जाएगा।

वहीं कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक के संबोधन के बाद चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने बीएसएनएल के अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों के द्वारा निजी मोबाइल कम्पनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया और पूरी तरह से बीएसएनएल को बिठा दिया गया।

बीएसएनएल को लेकर मेरा तजुर्बा बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि अब संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के होने से उनका भरोसा है कि बीएसएनएल में सुधार होगा तो वे भी बीएसएनएल का नया मोबाइल ले लेंगे। बीएसएनएल परिसर में आयोजित आयोजन में कम्पनी के ग्वालियर से आए अधिकारी एवं विनय कीर्ति जैन प्रचालन क्षेत्र गुना, चक्रवर्ती जैन एजीएम अशोकनगर एसडीओ हेमंत शर्मा उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top