Haryana

फरीदाबाद : ग्रैप-4 के उल्लंघन पर 68 गाडिय़ों के काटे चालान 

पुलिस कर्मचारी वाहनों के चालान काटते हुए।

फरीदाबाद, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में ग्रैप-4 लागू करने बाद ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। जिसके तहत बुधवार को एक दिन में 68 चालान किए हैं। साथ ही लाइन चेंज का विशेष अभियान, 490 वाहनों के भी लाइन चेंज के चालान किए गए है। बढ़ते प्रदूषण चलते केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप-4) लागू हो चुका है।

जिस संबंध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को ग्रैप-4 का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है। पुलिस ने बताया कि ग्रैप-4 के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के विरुद्ध फरीदाबाद यातायात पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा 19 नवम्बर को कार्रवाई करते हुए 68 ऐसे वाहनों के चालान किए गए है, जिनके द्वाराग्रै प-4 के नियमों की पालना नही की गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top