पलवल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सड़क किनारे खड़े एक युवक की तेज गति से आई एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बहरौला गांव निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 18 नवंबर को की रात्रि करीब सवा 12 बजे उसके पास उसके भाई रविंद्र के मोबाइल से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि इस व्यक्ति का रात्रि करीब पौने 12 बजे ऐम्बीनो बैंकट हॉल के सामने एक्सीडेंट हो गया है, वह अपने एम्बुलेंस में जिला नागरिक अस्पताल ले जा रहा है।
सूचना पर वह तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे, भरत कॉलोनी निवासी रण सिंह वहां मिला। उसने बताया कि वह किसी के इंतजार में खड़ा हुआ था और उसके कुछ दूरी पर ये भाई (रविंद्र) खड़ा हुआ था। उसी दौरान होडल की तरफ से एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई और रविंद्र को सीधी टक्कर मार दी, वह भी बाल-बाल बचा। उसने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था और घायल को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया।
रविंद्र की हालत नाजुक देखते हुए सफदर जंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार दौरान 19 नवंबर को उसकी मौत हो गई। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई से मिली शिकायत के आधार पर वाहन अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग