नई दिल्ली, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर के अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। हालांकि, चालू वित्त के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7 फीसदी पर बरकरार रखा है।
रेटिंग एजेंसी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि भारी बारिश और कमजोर कॉर्पोरेट प्रदर्शन के कारण चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि घटकर 6.5 फीसदी रहने के आसार हैं। हालांकि एजेंसी ने दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद के बीच समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान सात फीसदी पर बरकरार रखा है।
उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए आर्थिक वृद्धि दर के आधिकारिक आंकड़े 30 नवंबर को आने की उम्मीद है। पहली तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर