जालौन, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बंगरा में 19 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में एक शव मिला था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बुधवार को 24 घंटे में घटना का अनावरण किया है। पैतालिस साै रुपये की खातिर युवक ने अपने दाेस्त की हत्या कर दी थी।
पुलिस पूछताछ में हत्या के आरोपित गौतम ने बताया कि वह तमिलनाडु के मदुरई में रहकर काम करता था। दीपावली पर्व पर घर आया था। इसी दौरान उसने गौरव को पांच हजार रुपये उधार दिए थेे। उसे 20 नवंबर को वापस मदुरई जाना था। जब उसने गौरव से रुपये मांगे तो उसने एक दो दिन में देने की बात कही। सोमवार को उसने गौरव से कहा कि उसे रुपये आज ही चाहिए क्योंकि उसे बुधवार को वापस जाना है। इस पर गौरव ने कहा कि वह बंगरा से एटीएम से रुपये निकालकर ला रहा है। इस पर गौतम भी उसके साथ बंगरा आ गया। जब गौरव ने रुपये निकाले तो दोनों राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान में चले गए जहां पर शराब पी। इसके बाद गौरव ने कहा कि अब वह रुपये नहीं देगा जाे करना हो वह कर ले। इस पर दोनों में छीना-झपटी होने लगी। इसमें गौरव पत्थर पर गिरकर घायल हो गया। गाैतम ने देखा कि गौरव गिरकर घायल हो गया है तो उसने उसी पत्थर से गौरव के सिर में दो बार प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से भाग गया। उसकी शर्ट भी खून से सन गई थी। इसके बाद वह उरई आया और उसी कलर की एक नई शर्ट खरीदकर वापस गांव चला गया। साथ ही शर्ट रास्ते में फेंक दी थी। पुलिस ने शर्ट बरामद कर युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा