HEADLINES

दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, एक्यूआई 422 दर्ज

राजधानी में बढ़ा प्रदूषण

नई दिल्ली, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की हवा में कल के मुकाबले बुधवार को मामूली सुधार हुआ है। हालांकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 422 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक वजीरपुर में 464, मुंडका में 462, द्वारका में 400 एक्यूआई दर्ज किया गया । चांदनी चौक में 388, लोधी रोड में 375 के आसपास एक्यूआई दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ माना जाता है। अगर एक्यूआई 301 से 400 के बीच है तो इसे ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में माना जाता है। वहीं 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top