Madhya Pradesh

रोजगार मेला आज, मेले में 11 कंपनियों द्वारा किया जाएगा युवाओं का चयन

रीवा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में आज (बुधवार) प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला मध्य प्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इस रोजगार मेले में 11 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 6000 रुपये से 25 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

रोजगार उप संचालक दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में जीएमसीसी इंडिया लिमि. महसाणा फाटा अहमदनगर महाराष्ट्र, एलिगेंट कोटिंग प्रा. लि. औरंगाबद, वेलेंगी कलेक्टिविटी प्रा. लि. औरंगाबाद, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. इंदौर, द ई पाई डाट काम (हावेल्स सोलर प्लांट) रीवा, ग्रो फास्ट एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. तथा भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top