Madhya Pradesh

मप्रः बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के 22 दिन बाद वेटनरी डॉक्टर को हटाया

भोपाल, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गत दिनों हुई 10 हाथियों की मौत के 22 दिन बाद मंगलवार को पशु चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता को हटा दिया गया है। उन्हें महाराज मार्तंड सिंह जुदेव व्हाइट टाइगर मुकुंदपुर सतना में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह मुकुंदपुर के डॉ. राजेश तोमर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पदस्थ किया गया है।

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र में 10 जंगली हाथियों की मौत अक्टूबर माह में मौत हो गई थी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की गई थी, जिसमें हाथियों की मौत की एक वजह समय पर उपचार नहीं मिलना पाया गया है। हाथी रात भर चिंघाड़ते रहे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना भी दी, लेकिन इसके 16 घंटे बाद डॉ नितिन गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए जबलपुर गए थे। हालांकि सूचना मिलते ही वे दोपहर तक बांधवगढ़ लौट गए थे। समय रहते डॉक्टर अगर हाथियों का उपचार कर लेते तो संभवत: 10 हाथियों को बचाया जा सकता था। हाथियों की मौत की जांच में डॉ. गुप्ता की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top