Uttar Pradesh

दत्तक ग्रहण जागरुकता माह-2024 के तहत लखनऊ में आयोजित होगा राज्य स्तरीय सम्मेलन

-हर साल नवंबर माह को “राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरुकता माह” के रूप में मनाया जाता है

-21 नवंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 500 लोग करेंगे प्रतिभाग

-कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर रहेंगी मौजूद

लखनऊ, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दत्तक ग्रहण जागरुकता माह-2024 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े बच्चों के पुनर्वास और उन्हें नई दिशा देने के उद्देश्य से एक विशेष राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा।

“देखभाल और पालन-पोषण की भावना द्वारा बड़े बच्चों का पुनर्वास” विषय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर लोगों को गोद लेने और फोस्टर केयर (पालन-पोषण) की कानूनी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, समाज में इन बच्चों के पुनर्वास के लिए अपनापन और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है।

केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हर साल नवंबर माह को “राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण जागरूकता माह” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष, इस अभियान का विशेष आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में करीब 500 लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top