Madhya Pradesh

मुरैना: नहीं मिला डीएपी, किसानों मेें आक्रोश, किया पथराव

खाद वितरण केन्द्र पर नाराज किसानो ंकी भीड़

मुरैना, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । गेहूं की फसल के लिए अब किसान डीएपी खाद के लिए परेशान होने लगे हैं। जोरा की खाद वितरण केंद्र पर किसानों के 4000 आधार कार्ड जमा हैं। जबकि यहां 10000 डीएपी खाद के बैग की आवश्यकता है। मंगलवार को पुराने तहसील प्रांगण में खाद वितरण केंद्र के कर्मचारियों ने जब किसानों के आधार कार्ड जमा करना प्रारंभ किया तो भारी भीड़ होने से अफरा तफरी मचाने लगी। क्योंकि कई किसानों के 8 दिनों से लेकर 12 दिनों तक के आधार कार्ड जमा हैं। फिर भी उन्हें डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते भीड़ ने पत्थर भी फेंक दिए। खाद वितरण केंद्र के कर्मचारियों ने जैसे तैसे नाराज किसानों को समझा बूझकर शांत किया तथा लगभग तीन सैकड़ा से अधिक किसानों के आधार कार्ड भी जमा कराए।

बताया जाता है कि वितरण केंद्र पर लगभग 4000 किसानों के आधार कार्ड जमा हैं। प्रति आधार कार्ड के हिसाब से यदि डीएपी खाद एवं यूरिया खाद के बैग वितरित भी किए जाएं तो लगभग 10000 डीएपी एवं इतने ही यूरिया खाद के बैग की अति आवश्यकता है। किसानों का कहना है कि खाद के अभाव में अब फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर है। अगले दो से तीन दिनों में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो जितनी मेहनत किसानों ने की है वह मेहनत पूरी बेकार हो जाएगी।

हालांकि मंगलवार को भी खाद्य वितरण केंद्र पर यूरिया खाद के 600 बैग उपलब्ध थे। जिन्हें 300 किसानों को प्रति किसान दो बैग के हिसाब से पुलिस की देखरेख में वितरण भी कराया गया। कुल मिलाकर जौरा के इस खाद वितरण केंद्र पर किसानों का आक्रोश देखने को मिला। नाराज किसान बार-बार सरकार एवं नेताओं को कोसते हुए गालियां भी दे रहे थे। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विष्णु पाल सिंह जादौन का कहना है कि हम बराबर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर यहां के लिए डीएपी यूरिया, एएसपी खाद की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है दो से तीन दिनों में रैक लगते ही खाद उपलब्ध हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top