हमीरपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को महरका माइनर से नहर का पानी ओवरफ्लो होने से बंधी के भीतर के किसानों की लगभग पांच सौ बीघा जमीन प्रभावित हो गई है जिसके बाद किसानों ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी लगभग एक दर्जन किसानों ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी जमीन कम्हरिया बंधी के अंदर है और इस समय खेतों की बुआई का समय है जिसके चलते नहरों में पानी छोड़ा गया है लेकिन महरका माईनर से नहर का पानी ओवरफ्लो होने से नहर का पानी खेतों में भर रहा है जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसानों ने उपजिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से पानी रोकने की मांग की है। इस दौरान बदरुद्दीन, बदर अली, शमशुद्दीन, मोहम्मद इस्माईल, मनोज कुमार,नजीर उददीन, कामता प्रसाद सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा