देहरादून, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में केदारघाटी की जनता, ‘विकास भी विरासत भी’ के मूल मंत्र पर भाजपा के मातृ शक्ति उम्मीदवार के साथ खड़ी है। उपचुनाव में जनता नकारात्मक राजनीति करने वाली विपक्ष को नकार देगी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने एक जारी बयान में कहा कि मतदाताओं से कल होने वाले लोकतंत्र के पर्व में अधिक से अधिक भागेदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाबा की भूमि में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए हैं। ये चुनाव विरासत,परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने की नीति पर मुहर लगाने के हैं,बाहरी घुसपैठियों और अराजक तत्वों की डेमोग्राफी बदलने की साजिश नाकाम करने का चुनाव है। इसके अतिरिक्त बाबा के धाम और सनातन की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है,भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं की बेल पनपाने वालों को कड़ा संदेश देने का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर समय जनता के बीच सक्रिय रहती है। आशा नौटियाल का, तीन दशकों का सामाजिक जीवन केदारघाटी वासियों की सेवा में व्यतीत हुआ है। हमे विश्वास है कि केदारनाथ की जनता,आशा दीदी को रिकॉर्ड मतों से अपना प्रतिनिधि चनेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार