कुलगाम, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशीली दवाओं के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए कुलगाम में पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर की संपत्ति (दो मंजिला आवासीय घर) को कुर्क किया है, जिसके नीचे 15 मरला ज़मीन है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आवासीय घर की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है जो एक कुख्यात नशा तस्कर मोहम्मद अशरफ भट का है और जो कुलगाम के रेहपोरा खुदवानी का निवासी गुलाम रसूल भट का बेटा है। अशरफ पर एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 68-एफ(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह संपत्ति प्रथम दृष्टया मालिक द्वारा मादक पदार्थों और मनोदैहिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी। उक्त नशा तस्कर वर्तमान में सेंट्रल जेल कुपवाड़ा में बंद है। गौरतलब है कि वह पुलिस स्टेशन काजीगुंड के एफआईआर नंबर 43/2023 के मामले में शामिल है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता