BUSINESS

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से सितंबर में 20.58 लाख नए सदस्य जुड़े

ईएसआई के लोगो का फाइल फोटो

– ईएसआई योजना के तहत सितंबर में 20.58 लाख नए कर्मचारी पंजीकृत

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोजगार के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की योजना से जुड़ने वालों नए सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ईएसआईसी से जुड़ने वालों नए सदस्यों की संख्या सितंबर महीने में सालाना आधार पर नौ फीसदी से अधिक बढ़कर 20.58 लाख रही है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के वेतनमान पर रखे जाने वाले (पेरोल) कर्मचारियों के आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर में 20.58 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं। ये सितंबर, 2023 के दौरान ईएसआईसी में पंजीकृत नए कर्मचारियों की संख्या 18.88 लाख की तुलना में नौ फीसदी अधिक है। इससे पता चलता है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ रही हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इस साल सितंबर के दौरान 23,043 नए प्रतिष्ठान ईएसआई योजना की सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में आए हैं। इससे उन प्रतिष्ठानों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान जोड़े गए कुल 20.58 लाख कर्मचारियों में से 10.05 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। ये संख्या कुल पंजीकरण का करीब 48.83 फीसदी है। इसके साथ ही स्त्री-पुरुष आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि सितंबर, 2024 में महिला सदस्यों का शुद्ध पंजीकरण 3.91 लाख रहा है। मंत्रालय ने कहा कि पेरोल आंकड़ा अस्थायी है। इसकी वजह यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top