जम्मू, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा ने इंटरनेशनल डोगरा लिगेसी एक्सीलेंस अवार्ड के लिए वेबसाइट और डोगरी फिल्म द ग्रेट डोगरा के प्रोमो लांच किए। इस अवसर पर पार्टी महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, फिल्म निर्देशक राजेश राजा, पीके फिल्म्स के पवन शर्मा और कार्यक्रम आयोजक प्रो. कुल भूषण मोहत्रा भी मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि डोगरा संस्कृति समृद्ध है लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान पीढ़ी अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है और पश्चिमी जीवन शैली अपना रही है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि परिवारों के बुजुर्गों को चाहिए कि वे छोटों को डोगरा संस्कृति सीखने और अपनाने के लिए प्रेरित करें। डोगरा संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगे लोगों के लिए पुरस्कार और देश के वीर सपूतों को समर्पित फिल्म की शुरुआत निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को डोगरा संस्कृति सीखने और उसका अभ्यास करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट और फिल्म की टीमें वास्तव में अपनी मातृभाषा और संस्कृति के लिए बहुत बड़ी सेवा कर रही हैं।
वहीं अशोक कौल ने अतीत के कुछ उदाहरणों का हवाला दिया जो डोगरा संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण मोड़ थे। उन्होंने कहा कि लोगों तक विभिन्न तरीकों से पहुंचने और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयास किए जाने चाहिए। इस मौके पर कविंदर गुप्ता, प्रोफेसर कुल भूषण मोहत्रा, पवन शर्मा समेत कई भाजपा नेताओं ने अपने विचार साझा किये।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा