जगदलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मंगलवार को दरभा मंडल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार में 24,मावलीपदर में 18, , छिन्दबहार में 42 , तीरथगढ़ में 05, कोलेंग में 06, सेजेश दरभा में 63, चिंगपाल में 32 साइकिल का वितरण किया गया । साथ ही छात्र बीमा दुर्धटना के तहत तीन छात्रों के असामायिक मृत्यु पश्चात उनके परिवार को शासन द्वारा एक एक लाख रुपये का चेक दिया गया । श्री देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिए सरस्वती साईकिल योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है।
वहीे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने दरभा मंडल में 81.74 लाख रुपयों के विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण व भूमिपूजन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के मांग के अनुरूप गांव में विकास कार्य किया जा रहे हैं । विकास अनवरत जारी रहेगा, मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है ।सड़क, पुल पुलिया पानी, सामुदायिक भवन, व्यावसायिक परिसर एवं शाला भवनों का उन्नयन ,व अन्य सभी विकास कार्य चरणबध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विधायक निधि से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र दरभा मंडल के कोयनार,सेड़वा ,नेगानार,कामानार ,ककालगुर में 5 नग पानी टैंकर प्रदत्त किया है। विधायक निधि से 5 नग पानी टैंकरों को आज चिंगपाल शासकीय हाईस्कूल परिसर में पूजा अर्चना कर सभी ग्राम पंचायतों को प्रदाय किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि क्षेत्र में वैकल्पिक जल प्रदाय के लिये पानी टैंकर की आवश्यकता पड़ती रहती है।मांगलिक कार्यक्रम, सुख दुःख के कार्यो के लिये भी पानी टैंकर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपयोगी होते हैं। जिससे अब टैंकरों से पानी सप्लाई करने में सुविधा होगी और पंचायत क्षेत्र की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस दौरान जानकी राव जनपद अध्यक्ष,अंनत राम कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,सीता नाग जिला पंचायत सदस्य, सरपंच ललिता कश्यप पीलूराम कश्यप, बलराम,बुदरूराम , मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया, संतोष बधेल, हरिप्रिया कश्यप,सामदेव नाग, शांति बधेल जनपद सदस्य,सोनमती नाग ,गागराराम नाग, लखींधर,अमलसाय , धमेंद्र ठाकुर, महादेव कवासी,दलपत राय,बाबूल नाग,सुरेश सिंह, दुर्जन कश्यप,पीलूराम कश्यप, जनपद सीईओ के एल फाफा,बीईओ जगदीश पात्र एवं स्थानिय ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे