Madhya Pradesh

जबलपुर : अवैध रूप से फीस बढाने के मामले में पांच स्कूलों पर कारवाई 

5 निजी स्कूलों पर कारवाई

जबलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । फीस वृद्धि के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पाँच और निजी स्कूलों पर कार्रवाई की गई है। एक साल में 52 हजार से अधिक बच्चों से 31 करोड़ 51 लाख रूपये अधिक फीस के नाम पर वसूल लिये गए। जाँच के दौरान अवैध तरीके से फीस वृद्धि सही पाए जाने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर पाँचों स्कूलों पर दो- दो लाख जुर्माना लगाया गया है। इन पाँचों स्कूलों पर मनमाने ढंग से फीस बढाने का आरोप है। जिन स्कूलों पर कारवाई हुई उनमें सेंट अगस्टीन स्कूल लम्हेटाघाट ने अपने 8 हजार 240 बच्चों से 4.76 करोड़ रुपये अधिक वसूल किये हैं।

सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर ने 8 हजार 330 बच्चों से 3.86 करोड़ रुपये अधिक वसूल किये हैं। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल 13 हजार 149 बच्चों से 7.19 करोड़ रुपये अधिक वसूल किये हैं। आदित्य कान्वेंट स्कूल 10 हजार 75 बच्चों से 5.03 करोड़ रुपये अधिक वसूल किये हैं और अशोका हॉल जूनियर एंड हाई स्कूल ने 12 हजार 686 बच्चों से 10.67 करोड़ रुपये अधिक वसूल किये हैं। यह आंकड़ा केवल सन् 2024-25 के विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों में सामने आया है। जिला समिति द्वारा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं फीस निर्धारण का कार्य किया गया है। इन पाँचों स्कूलों ने वर्ष 2024-25 में तय नियमों की अनदेखी कर मनमाने तरीके से फीस वृद्धि की।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top