Uttar Pradesh

वायरल का प्रकाेप बढ़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरद्वारा ओपीडी पहुंचे 402 मरीज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में मंगलवार को ओपीडी में देखे गए 402 मरीज  

मुरादाबाद, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में मौसम में लगातार बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। ऐसे में वायरल बुखार, खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 402 मरीजों को ओपीडी में देखा गया। इसमें 18 मरीजों के बुखार की जांच की गई। चिकित्सक ने सभी मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ कहा कि बासी भोजन न खाएं और अपने आस पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

मंगलवार को सुबह से ही ठाकुरद्वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में 402 मरीज देखे गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां आए 18 लोगों की बुखार की जांच की गई, जिसमें टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया का कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। प्रतिदिन वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल ने बताया कि बासी खाना न खाएं। घर में व आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें। पूरे आस्तीन के गर्म कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top