Chhattisgarh

नक्सलियाें के परतापुर एरिया कमेटी के मेढ़की एलओएस. महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

atmsamarpan

नारायणपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेल्ला नार एवं माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से विकास कार्याें में तेजी आई है। नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आक्रमक रणनीति के फलस्वरूप नक्सलियाें के परतापुर एरिया कमेटी अन्तर्गत मेढ़की एलओएस. सदस्या महिला नक्सली कु.आयते नुरेटी उर्फ नंदनी निवासी ग्राम बिनागुण्डा थाना छोटेबेठिया जिला कांकेर ने आज मंगलवार काे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक विनय कुमार, सुश्री अमृता पैकर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में अब तक जिले में 46 बड़े एवं मध्यम कैडरों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गिराया गया है। जिसमें एसजेडसी, कम्पनी नम्बर 1, कम्पनी नम्बर 6 तथा डीवीसीएम/एसीएम रेंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है। नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में भय व्याप्त है, तथा बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे है। परतापुर एरिया मेंढ़की एलओएस सदस्या महिला नक्सली कु़. आयते नुरेटी उर्फ नंदनी का आत्मसमर्पण भी इसी का परिणाम है।पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि आत्मसमर्पित महिला नक्सली वर्ष 2021 से नक्सलियों के बहकावे में आकर नक्सली संगठन से जुड़कर विगत 4 वर्षो से कार्यरत थी। इस दौरान थाना सोनपुर, छोटेबेठिया, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रही हैं।आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति’’ के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी ।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top