Uttar Pradesh

बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन में यात्री का छूटा लैपटाप मिला, यात्री गदगद

4cc50ced980006db1e2654a5b6d7488d_1291626805.jpg

वाराणसी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन में एक यात्री का छूटा लैपटॉप रेलवे कर्मियों की तत्परता से जब उसे वापस मिला तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यात्री रोहिणी, दिल्ली निवासी गौरव अग्रवाल ने इसके लिए रेलवे के अफसरों का आभार जताया।

मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन के एम-2 कोच में बनारस से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी गौरव अग्रवाल बीते 18 नवंबर को इस ट्रेन में सवार हुए। मंगलवार को वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरते समय अपना लैपटॉप ट्रेन में ही भूल गये । घर पहुंचे तो उन्हें लैपटाप का ध्यान आया। यात्री ने तब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राकेश शर्मा से संपर्क कर उन्हें बताया कि वह बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट के कोच में अपना लैपटॉप भूल गए हैं। इस पर स्टेशन प्रबंधक ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (लिनन/कैरेज एण्ड वैगन/बनारस से सम्पर्क साधा। उस समय ट्रेन स्टेबलिंग के लिए नई दिल्ली क्षेत्र से पहले ही प्रस्थान कर चुकी थी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ट्रेन के कोच अटेंडेंट सागर सरोज से संपर्क साधा। कोच अटेंडेंट ने गाड़ी में छूटा लैपटॉप खोज निकाला और गाड़ी के दिल्ली सदर बाजार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही यात्री गौरव कुमार को सुपूर्द कर दिया। जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा कि यह घटना यात्रियों की चिंताओं को तुरंत दूर करने में भारतीय रेलवे कर्मियों की प्रतिबद्धता को बताती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top