किशनगंज,19नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी प्रद्युम्न सिंह यादव ने पुलिसिंग का भी प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से लिया। जिले में 51 सप्ताह के जिला प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी हर प्रकार का प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण के दौरान सरकारी तंत्र के हर पहलुओं को बारीकी से सिख रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार से पुलिसिंग का प्रशिक्षण लिया, जिसमें पुलिसिंग के विभिन्न बिंदुओं को जाना, जिसमें एसपी ने कानून व्यवस्था के संधारण में पुलिस की भूमिका को बताते हुए कानून की विभिन्न धाराओं को बताया।साथ ही कानून की धाराओं में हुए नए बदलाव के बारे में भी बताया।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि कानून में कुछ बदलाव किए गए हैं। कुछ धाराओं को नए नाम भी दिए गए हैं तो कुछ अपराध में सजा बढ़ाई गई है तो वहीं कुछ में कम की गई है। नए कानून में डिजिटल साक्ष्य पर विशेष जोर दिया गया है। इसमें कई धाराओं को हटाया गया है। जिन धाराओं की आवश्यकता है वे ही कार्य मे लाये जाएंगे।
गौर करे की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी जिले में 51 सप्ताह का जिला प्रशिक्षण ले रहे है। जिसमें जिला दो-दो सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान एसपी ऑफिस, रेवेन्यू, कोर्ट, डीडीसी, ट्रेज़री आदि का प्रशिक्षण लेना है। इससे पूर्व वे किशनगंज सदर अंचल में प्रशिक्षण के दौरान ही सीओ की भूमिका निभा चुके है। सीओ की भूमिका के दौरान उन्होंने कुछ बिचौलियों पर कार्रवाई भी की थी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह