Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने बैरसिया में मंडी, तहसील और गांवों का दौरा कर खाद उपलब्धता और राजस्व अभियान का लिया जायजा

मंडी, तहसील और गांवों का दौरा
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

भोपाल, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को बैरसिया क्षेत्र का व्यापक दौरा कर खाद की उपलब्धता, राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिये मंडी, तहसील कार्यालय और ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खाद की उपलब्धता मंडी का निरीक्षण

कलेक्टर ने बैरसिया स्थित मंडी का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को समझा। किसानों ने खाद की मांग और वितरण प्रक्रिया पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और किसानों को समय पर उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसान बिना किसी असुविधा के आवश्यक खाद प्राप्त कर सकें।

राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा

कलेक्टर सिंह ने बैरसिया तहसील का निरीक्षण कर राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, आधार से खसरे की लिंकिंग, पीएम किसान योजना का सेचुरेशन और स्वामित्व योजना के तहत चल रहे प्रकरणों के शीघ्र और पारदर्शी निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्व अभियान 3.0 की सफलता के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों को राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

ग्रामों का भ्रमण

कलेक्टर ने बैरसिया के ग्राम सोहाया एवं भूरी पठार का भ्रमण कर राजस्व अभियान 3.0 के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन जैसे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। ग्रामीण भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए और अभियान के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इस दौरान एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम भूपेन्द्र गोयल, अंकुर मेश्राम, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, निधि चौकसे एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 112 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top