West Bengal

अब मल्लिकपुर हाट स्टेशन का होगा नामकरण

मल्लिकपुर हाट स्टेशन का होगा नामकरण

दक्षिण दिनाजपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिनाजपुर जिले के मल्लिकपुर हाट स्टेशन के नाम में बोल्ला काली का नाम जुड़ने जा रहा है। स्थानीय लोगों के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए रेलवे नाम बदलने जा रहा है। कुछा लोगों का मानना ​​है कि रेलवे के इस फैसले के पीछे स्थानीय सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार का योगदान है।

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर बंगाल के तीर्थस्थलों में से एक बोल्ला काली के भक्तों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। रेलवे विभाग की योजना में मल्लिकपुर स्टेशन को रेलवे विकसित करने जा रहा है। इस स्टेशन को बी-क्लास में अपग्रेड किया जाएगा और तीन-लाइन क्रॉसिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जिससे भविष्य में इस स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें।

रेलवे का मानना है कि इससे तीर्थयात्रियों को काफी फायदा होगा। मल्लिकपुर हाट स्टेशन से बोल्लाकाली मंदिर तक पैदल दूरी लगभग 4.5 किमी है। स्टेशन को रेलवे फाटक के पास ले जाने से 1.1 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी। इसके अलावा रेलवे हर साल बोल्लाकाली पूजा के दौरान रेलवे फाटक के पास अस्थायी स्टेशन बनाकर ट्रेन रोकती है। इसलिए मंदिर समिति की मांग है कि इस स्टेशन को स्थाई रूप दिया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top