अजमेर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक युवती ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर रील बनाई और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। प्रोफाइल पर खुद को ‘लेडी डॉन’ लिखा हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियाे और फोटो के आधार पर मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे शिवानी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके के बालूपुरा निवासी शिवानी सैनी (19) को डिटेन किया है। सोशल मीडिया सेल की टीम को शिवानी का अकाउंट मिला था। युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 16 घंटे पहले एक स्टोरी पोस्ट की थी।
स्टोरी में युवती ने हथियारों और कारतूस से ‘ए’ लिखी फोटो को पोस्ट कर रखा था। एक अन्य प्रोफाइल पर खुद को लेडी डॉन लिखा हुआ था। इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर पर फोटो लगाकर रील बनाकर अपलोड किया था। एडिशनल एसपी जांगिड ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम शिवानी के घर पहुंची और उसे थाने लेकर आई। शांति भंग में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।
करीब दस माह पूर्व मे भी हो चुकी है गिरफ्तार
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 10 महीने पहले भी युवती को गिरफ्तार किया था। युवती ने फेमस होने के लिए पिस्टल के साथ चौपाटी पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। उसने वीडियो पर गैंगस्टर भी लिखा था।
गौरतलब है कि युवती शिवानी सैनी पुत्री चंद्रप्रकाश है। वह बालूपुरा स्कूल के पास, सिविल लाइन (अजमेर) की रहने वाली है। करीब दस माह पूर्व भी उसने अमेजॉन से नकली पिस्टल ऑर्डर किया था। पिस्टल आने के बाद आनासागर चौपाटी पर पिस्टल के साथ रील बनाई थी, जिसे उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी, फायरिंग करते हुए भी एक वीडियो भी पोस्ट किया था। शिवानी सैनी ने दस माह के भीतर यह दूसरी बार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर एक बार फिर से सुर्खियों में आई है। इस बार सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को फिलहाल शांतिभंग के आरोप मे गिरफतार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष