Haryana

पलवल : रेत चोराें ने सरकारी टीम पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्राली छुड़वाए 

Palwal: Sand thieves attacked a government team, 3 tractor-trolleys filled with sand were freed

पलवल, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में यमुना नदी से अवैध रूप से रेती चोरी कर ला रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाते हुए कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने एचएसईबी (हरियाणा स्टेट इनफोर्समेंट ब्यूरो) के एसआई जसबीर की शिकायत पर तीन ट्रैक्टर ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि एचएसईबी के अधिकारी जसबीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ अच्छेजा गांव के पास यमुना से अवैध खनन रोकने के लिए मौजूद था। उसी दौरान अच्छेजा से भुमिया चौक की तरफ तीन ट्रैक्टर-ट्राली आते दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा किया तो दो ट्रैक्टर रुके तो उनसे ट्राली में भरी रेती से संबंधित बिल मांगने पर वे नहीं दिखा सके।

इसी दौरान तीसरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली को वापस मोड़ कर भागने लगा तो उसे पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुका। जिसके बाद पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर चालकों के साथ पुलिस कर्मी बैठाकर थाने ले जाने लगे तो ट्रैक्टर चालक पुलिस कर्मियों को धक्का मारकर नीचे गिराकर ट्रैक्टरों को लेकर फरार हो गए। तीनों ट्रैक्टरों के चालक अवैध रूप से यमुना रेती की चोरी करके काबू करने पर जबरदस्ती सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर ट्रैक्टरों को छुड़ा कर ले गए।

पुलिस ने इस संबंध में एचएसईबी के अधिकारी जसबीर की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक क्योराली गांव निवासी जग्गा, छोटे व खटका गांव निवासी भूरू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने व अवैध रुपसे यमुना से चोरी करके लाई गई रेती सहित ट्रैक्टर को छुड़ा कर फरार होने संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि उनकी टीम अवैध रेती चोरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top