जींद , 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों रोड के निकट न्यू बाईपास पर सीआईए स्टाफ ने बाइक सवार तीन युवकों को काबू कर उनके कब्जे से दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपितों में एक जुनायल भी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि बस अड्डे की तरफ से न्यू बाईपास पर बाइक सवार तीन युवक नशा बेचने के लिए होटल की तरफ आ रहे है। बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नही है। जिसके आधार पर पुलिस ने होटल के निकट निगाह रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार तीन युवक आए जो पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़ कर जाने लगे। पुलिसकर्मियो ने पीछा कर युवको काबू कर लिया।
पुलिसकर्मियो ने बैग वाले लड़के की तलाशी ली तो उसमे से दस किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अपराही मोहल्ला निवासी सौरभ उर्फ तारिक, असलम के रूप में हुई। जबकि सुंदरनगर निवासी युवक जुनायल पाया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि वे जींद के न्यू बाईपास पर अपराध रोकने के सिलसिल में आए हुए थे। उसी दौरान उन्हें नशा तस्करी की सूचना मिली। जिसके चलते तीन युवकों को गांजा के साथ काबू किया है। जिसमें एक जुनायल है। आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा