HimachalPradesh

पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण को दी जा रही प्राथमिकता : पठानिया 

धर्मशाला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रैत में 5 करोड़ 36 लाख की लागत से विकास खंड अधिकारी कार्यालय का निर्माण किया जाएगा इसी तरह से चरणबद्व तरीके से सभी पंचायतों में पंचायत घरों का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कामकाज बेहतर हो सके।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रैत में विकास खंड अधिकारी कार्यालय के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि एक वर्ष के भीतरी विकास खंड अधिकारी कार्यालय का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विगत 20 माह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शाहपुर के विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी है तथा शाहपुर विस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से माॅडल विस क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क की की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top