पटना, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‘बाढ़ प्रबंधन एवं सीमावर्ती क्षेत्र कार्यक्रम’के तहत चल रही एवं प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जल संसाधन विभाग, बिहार के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बिहार में बाढ़ प्रबंधन की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नेपाल से आने वाली प्रमुख नदियों से पेश आने वाली बाढ़ और कटाव की समस्या तथा नदियों में गाद जमा होने सहित अन्य चुनौतियों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में विभिन्न राज्यों में बाढ़ प्रबंधन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का तेजी से और समय सीमा के भीतर कार्यान्वयन, केंद्र सरकार से राशि प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को तेज करने, अगले वित्त वर्ष के लिए नई योजनाओं के प्रस्ताव के साथ-साथ विभिन्न तकनीकी एवं नीतिगत सुधारों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बाढ़ प्रबंधन तथा जल संसाधन प्रबंधन को सुदृढ़ करना तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय को बेहतर बनाना था।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी