Uttar Pradesh

मिशन शक्ति टीम ने खो—खो प्रतियोगिता कराई, 13 प्वाइंट से जीती टीम ए

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला ने दिया सर्टिफिकेट फोटो

लखनऊ, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में महानगर पश्चिम की इकाई एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय की अध्यापिकाओं के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को मिशन शक्ति टीम ने नारी शक्ति खेलकूद कार्यक्रम किया। खो-खो प्रतियोगिता में नवयुग कन्या महाविद्यालय की दोनों टीमें ए और टीम बी के बीच में मैच खेला गया, जिसमें टीम ए ने 13 प्वाइंट से प्रथम स्थान व टीम बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने विजेता टीमों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार देते हुए शुभकामनाएं दी और रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का परिचय देकर महिला सशक्तीकरण का बोध कराया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई एक शारीरिक शक्ति व अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति थी, उनके जीवन ने प्रेरणादायक सीख लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को पढ़ना चाहिए और उससे सीख लेनी चाहिए।

मुख्य अतिथि कस्तूरी सिंह ने खेलोगे कूदोगे बनोगे तो भी बनोगे नवाब.. गीत से बच्चों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा पांडेय, प्रवक्ता शेफाली प्रभा, मिशन शक्ति टीम की संयोजिका प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ. मनीषा बड़ौनियॉ, डाॅ.अमिता रानी सिंह सहित महाविद्यालय की सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top