भागलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों से यातायात पुलिस द्वारा जुर्माना वसूलते आपने देखा होगा। लेकिन भागलपुर के यातायात डीएसपी ने मंगलवार को वैसे वाहन चालक जो हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे, उसे हेलमेट दिलवाया। भागलपुर के शहीद भगत सिंह चौक पर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह अपने यातायात पुलिस के साथ हेलमेट लेकर खुद पहुंचे और वाहन का जांच करना आरंभ कर दिया।यातायात पुलिस वैसे वाहन चालक को रोक रहे थे जो वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे थे। उसे रोक कर ट्रैफिक पुलिस कह रही थी कि आप लोग चालान देने के लिए राजी हैं। हेलमेट क्यों नहीं लगते हैं। आप हमारे सामने हेलमेट को खरीदें।
यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि हर दिन कैमरे के जरिए लगभग 200 वाहन चालक का ऑनलाइन चालान कट रहा था। इसके बावजूद भी वाहन चालक हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे हैं। इसीलिए हमने ऐसी मुहिम को चलाया है। आगे भी इस तरह का मूहिम चलाया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी के इस मुहिम पर स्थानीय लोग भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर