बलरामपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । 51 शक्तिपीठों में शामिल शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 24वीं पुण्यतिथि पर यहां सात दिवसीय श्री राम कथा कार्यक्रम चल रहा है। राम कथा कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री देवी पाटन मंदिर पहुंच कर ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक रूप से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। देवीपाटन के पीठाधीश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। वह बुधवार को शाम देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर पर ही रात्रि विश्राम कर अगले दिन यहां से प्रस्थान करेंगे।
देवीपाटन पीठाधीश्वर ने बताया कि चल रहा श्री राम कथा कार्यक्रम 22 नवंबर तक चलेगा। अंतिम दिन संत सम्मेलन वृहद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें देश के प्रमुख मठ मंदिरों के संत शामिल होंगे। संतों का आगमन कार्यक्रम के पहले दिन से लगातार हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि देवीपाटन मंदिर में हर वर्ष ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष 24वीं पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख मठ मंदिरों के संताें महंतों का पहुंचना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर वर्ष पुण्यतिथि कार्यक्रम में देवीपाटन मंदिर पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक रूप से सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर तैयारी तेजी के साथ चल रही है।
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन