West Bengal

सड़क पर व्यवसायियों का अतिक्रमण, नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

निगम के अभियान

सिलीगुड़ी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने की सूचना पर सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से अभियान चलाया गया।

निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी थाने के सामने बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने व्यवसायियों को सड़क नहीं खाली करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

दरअसल, सिलीगुड़ी पुलिस थाने के ठीक सामने कालाहाटी बाजार है। लंबे समय से बाजार के प्रवेश द्वार से लेकर मछली बाजार तक की अधिकांश सड़क पर व्यवसायियों का कब्जा है। दुकान के सामने दो से पांच फीट सड़क पर व्यवसायियों ने कब्जा कर दुकान का सामान रख दिया है। साथ ही, कुछ दुकानों के सामने प्लास्टिक के शेड हैं। जिससे डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा बना रहता है। कभी-कभी दुकान के सामने साइकिल, स्कूटी और बाइक भी खड़ा कर दिया जाता हैं। नतीजतन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं, सड़क पर अवैध कब्जा से ग्राहकों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने मंगलवार सुबह बाजार में अभियान चलाया। बाजार के व्यवसायियों को सड़कें खाली करने का निर्देश दिया। ताकि खरीदारों को कोई परेशानी न हो।

बाजार समिति के सचिव मिथुन दास ने निगम के अभियान का समर्थन किया। दूसरी ओर, नगर निगम के दो नंबर बोरो अधिकारी बादल कुमार राय ने कहा कि अवैध कब्जे के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top