Haryana

हिसार : जीवन में कर्म को महत्व दें और पाखंडों से दूर रहे मनुष्य : कैलाश चन्द्र

कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज स्टाफ व छात्राएं।

महिला कॉलेज में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

हिसार, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना

समिति के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य सतबीर सिंह

सांगा के निर्देशन में इस शिविर की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य, पूर्व सेवानिवृत

प्राचार्य कैलाश चंद्र शर्मा, उप-प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, वरिष्ठ प्राध्यापक व

एनएसएस इकाई प्रथम की संयोजिका वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका कुमारी हीना ने मंगलवार

को दीप प्रज्ज्वलित कर की।

महाविद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर छात्राओं को प्रेरित किया और एनएसएस की

भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा ने

छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की संपूर्ण गीता मात्र डेढ अक्षर कर्म में सिमट

जाती है। मनुष्य को अपने जीवन में कर्म करना चाहिए और पाखंडों से दूर रहना चाहिए।

इस शिविर में महाविद्यालय की 120 छात्राओं ने भाग लिया। इस शिविर में महाविद्यालय

की छात्राओं ने सफाई अभियान शुरू किया। छात्राओं ने नृत्य, गीत और देशभक्ति पर एक कविता

भी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र शर्मा ने महाविद्यालय की इंटर जोनल युवा महोत्सव

में विजेता छात्राओं को स्वयं द्वारा संचालित दी हेल्पिंग हैंड सोसायटी की तरफ से नकद

पुरस्कार और पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर

हीना पाहुजा और मधुबाला, एनएसएस समिति के सदस्य डॉ. राकेश व सुमन बाला के सहयोग से

संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top