Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर में अभी तक कड़ाके की ठंड से राहत

जम्मू,, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवंबर माह की 19 तारीक होने के बाद भी जम्मू कश्मीर में उतनी ठंड नहीं पड़ रही जितनी कि पिछले साल पड़ रही थी। पिछले साल अभी तक ठंड काफी बढ़ गई थी लेकिन इस साल अभी तक ठंड नहीं बढ़ी है।

अगर बात करें कश्मीर की तो पिछले दिनों ही जहां बर्फबारी हुई थी लेकिन उसके बाद इतनी बर्फबारी नहीं हुई है जितनी की उम्मीद थी या फिर यू कहें कि पिछले साल इन दिनों कड़ाके की इंड पड़ रही थी लेकिन इस साल तापमान इतना नीचे नहीं गया जितना जाना चाहिए था।

जम्मू संभाग में भी पिछले काफी समय से शुष्क मौसम ही चल रहा है। हालांकि दो चार दिन पहले रात को थेडी बारिश हुई थी जिसके बाद इंड महसूस की गई लेकिन अभी सुबह के समय इंड होती है लेकिन दोपहर को गर्मी अभी भी है। दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि पिछले दो तीन दिन कोहरा भी छाया रहा था लेकिन उसके बाद मौसम साफ है।

कुल मिलाकर अगर हम साल 2023 के नंबर माह की तुलना 2024 के साथ करेंगे तो इस साल तापमान उतना नहीं गिरा जितना साल 2023 में गिरा था।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top