पटना, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। बिहार सरकार का यह फैसला हाई कोर्ट की रोक के तुरंत बाद आया है। हालांकि, सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के लिए नयी व्यवस्था करने का फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने अभी हाई कोर्ट का फैसला नहीं देखा है लेकिन सरकार ने अपने स्तर से फैसला लिया कि तत्काल शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन को रोक दिया जाये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार स्थानांतरण-पदस्थापन के नियमों में कुछ बदलाव भी करने जा रही है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार पहले से ही स्थानांतरण-पदस्थापन की नयी नीति को बदलने पर विचार कर रही थी। ऐसे में सरकार ने तत्काल स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। मंत्री ने कहा है कि नयी नीति में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर का प्रावधान नहीं है लेकिन राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के जरिये उन्हें राज्यकर्मी बनने का मौका दिया है। सक्षमता परीक्षा के दो चरण हुए हैं लेकिन अभी लाखों शिक्षक इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं।
मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को भी सक्षमता परीक्षा पास कर स्थानांतरण-पदस्थापन का मौका मिलना चाहिये। सरकार ने इस बिन्दु पर भी विचार किया है। तभी स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। शिक्षकों की स्थानांतरण नीति को लेकर शिक्षक संगठनों ने भी कई सुझाव दिये हैं। उन पर भी विचार किया जा रहा है। सारे बिन्दुओं पर विचार करने के बाद स्थानांतरण पॉलिसी में बदलाव किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि पहले से ही तय था कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को 20 नवम्बर को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। ये कार्यक्रम होगा। पटना के अधिवेशन भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को नियुक्त पत्र देंगे। जिलों में भी कार्यक्रम कर उन्हें नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार वैसे एक लाख 14 हजार नियोजित शिक्षको को नियुक्ति पत्र देगी, जो सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग में शामिल हो चुके हैं।
सरकार ने ये नियम बना रखा है कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को पहले के स्कूल में नहीं रखा जायेगा, उन्हें दूसरे स्कूल में ट्रांसफर किया जायेगा। उन्हें भी स्थानांतरण-पदस्थापनकी प्रक्रिया में आवेदन करने को कहा गया था। लेकिन सरकार ने अब ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया ही रोक दी है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले जिन शिक्षकों को 20 नवम्बर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। उन्हें उसी स्कूल में ज्वाइनिंग देनी होगी, जहां वे पहले से काम कर रहे थे यानी जब तक ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया फिर से पूरी नहीं होगी तब तक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक पुराने स्कूल में ही बने रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी