– सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली के साथ बदायूं सांसद आदित्य यादव ने भी डाल रखा है डेरा
– स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा ने दो कैबिनेट मंत्री, एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्यमंत्री को दी है जिम्मेदारी
मुरादाबाद, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 20 नवम्बर को मतदान होना है और 23 को मतगणना होगी। कुंदरकी में सपा की साख बचाने के लिए पार्टी के दो सांसदों समेत चार विधायकों पर साइकिल का वर्चस्व कायम रखना चुनौती बना हुआ है। वहीं गृह जनपद होने के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। प्रदेश अध्यक्ष समेत सात जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि इस बार कुंदरकी में इतिहास रचा जाए।
वर्ष 2012, 2017 और 2022 में कुंदरकी सीट पर साइकिल दौड़ी थी। 2012 व 2017 में वर्तमान सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान चुनाव जीते थे और 2022 में वरिष्ठ सांसद रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पौते जियाउर्रहमान बर्क भी सपा से ही चुनाव जीते। हाल में सम्पंन हुए लोकसभा चुनाव में संभल लोकसभा से चुनाव जीतने पर जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसीलिए कुंदरकी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सपा का अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है। कुंदरकी मुरादाबाद जिले की विधानसभा होने के साथ सभंल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
संभल लोकसभा के सांसद के साथ में मुरादाबाद लोकसभा से सांसद कुंवरानी रूचि वीरा, मुरादाबाद जिले की मुरादाबाद देहात विधानसभा से विधायक हाजी नासिर कुरेशी, कांठ विधानसभा से कमाल अख्तर, ठाकुरद्वारा विधानसभा नवाब जान, बिलारी विधानसभा से विधायक फहीम इरफान के कंधों पर सपा की साइकिल को रूकने नहीं देने की जिम्मेदारी है। इसके अलावा सपा प्रदेश नेतृत्व ने संभल निवासी राज्यसभा सांसद जावेद अली खां, बदायूं सांसद आदित्य यादव को भी कुंदरकी विधानसभा में लगा रखा है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी चौधरी भूपेंद्र सिंह का गृह जनपद होने के कारण कुंदरकी विधानसभा में कमल खिलाने के पूरा संगठन मेहनत कर रहा है। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी, मुरादाबाद नगर से विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी गोपाल अंजान, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली सिंह चौहान जनप्रतिधि के रूप में कुंदरकी विधानसभा में कमल खिलाने के लिए जुटे हुए है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी को भी संगठन ने कुंदरकी उपचुनाव में जिम्मेदारी देकर भेज रखा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल