Uttar Pradesh

उप्र. 2008 बैच के पीसीएस अफ़सरों को ग्रेड-पे में बढ़ोतरी, आईएएस बनने का रास्ता साफ

उप्र में 2008 बैच के पीसीएस अफ़सरों को 8700 ग्रेड पे मिला

लखनऊ, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में वर्ष 2008 बैच के पीसीएस अधिकारियों को लेकर विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें इन अफसरों को 7600 ग्रेड पे से प्रोन्नत देते हुए 8700 ग्रेड पे देने सभी संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

ये बैठक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आईएएस मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी। इसमें यह तय हुआ था कि दागी अधिकारियों को छोड़ अ​न्य सभी पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी। 2008 बैच के 14 पीसीएस अधिकारी हैं। इन्हें मेरिट के आधार पर नये ग्रेड पे में पदोन्नति दी जाएगी। वहीं, 2011 बैच के 22 और 2012 बैच के 47 पीसीएस अधिकारी हैं। 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके इन पीसीएस अधिकारियों को भी ज्येष्ठता के आधार पर नया ग्रेड पे दिया जाएगा।

2008 बैच के पीसीएस अफसर को इसका लाभ मिलते ही आईएएस बनने का रास्ता और आसान हो जायेगा। भविष्य में वेतन के होने वाले वित्तीय नुकसान से भी इस बैच के अफ़सर बच जायेंगे।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top