मुंबई, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य भर में 64 प्रचार सभाओं को संबोधित किया। सोमवार को राज्य में चुनाव प्रचार थमने से फडणवीस ने वर्धा में आखिरी सभा को संबोधित किया है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया की घोषणा चुनाव आयोग 15 अक्टूबर को किया था लेकिन चुनाव प्रचार का जोर दिवाली के बाद शुरू हुआ था। देवेंद्र फडणवीस ने दिवाली के बाद सिर्फ 13 दिनों में 64 सभाओं चुनावी प्रचार सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने 25 से ज्यादा जिलों में यात्रा की है और बाकी जिलों का प्रतिनिधित्व वीडियो संदेश के जरिए किया है। इन बैठकों में उन्होंने मुख्य रूप से किसानों के लिए योजनाओं पर जोर दिया। उन्होंने प्रचार सभाओं में किसानों को मुफ्त बिजली, दिन में बिजली, सोलर कृषि पंप, एक रुपये में फसल बीमा, सरकार आते ही किसानों को सात गुना भुगतान किया जाने, किसान सम्मान निधि 12 हजार से 15 हजार किए जाने, सोयाबीन को 6000 रुपये भाव दिए जाने, उर्वरकों पर राज्य जीएसटी की वापसी की वादा किया है। देवेंद्र फडणवीस ने अपने चुनावी भाषण में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव