Uttar Pradesh

तेज रफ्तार टेलर की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

बांदा, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । ज्वार की फसल काटने के लिए मजदूरों को कहकर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्त रोड किनारे खड़े हो बात करने लगे। तभी टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस को ढाबे में लगे सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना करने वाले वाहन का फुटेज मिला। पुलिस चालक व वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

तिन्दवारी थाना क्षेत्र के छापर ग्राम निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र शेखर सिंह (27) सोमवार रात अपनी बाइक पर गांव के दोस्त लवकुश (22) पुत्र जागेश्वर प्रजापति के साथ खैरी डेरा मजदूरों को ज्वार की फसल काटने के लिए कहने गया था। जहां से घर वापस लौटते समय दोनों दोस्त हाईवे किनारे तिंदवारी थाना के ग्राम जौहरपुर के मजरा देवरा में ढाबे के सामने बाइक खड़ी कर बात करने लगे। तभी फतेहपुर की ओर से आए तेज रफ्तार टेलर ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों उछल कर दूर गिरे। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर शहर की ओर भागने में कामयाब रहा। वहां आस पास मौजूद लोगों ने पूर्व ग्राम प्रधान बेंदा व पुलिस चौकी में सूचना दी। जिसमें पूर्व प्रधान व चौकी प्रभारी तुषार कुमार श्रीवास्तव ने डायल 112 व अपनी निजी कार से दोनों घायल दोस्तों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत ज्यादा गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन व पूर्व प्रधान ने दोनों को जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने शेखर सिंह को मृत घोषित कर दिया और लवकुश प्रजापति को मेडिकल कालेज कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे। लेकिन देर रात बेंदा घाट गांव के पास उसकी भी मौत हो गई। तिंदवारी थाना निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top