देहरादून, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड मस्तु दास से सचिवालय में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेताओं की ओर से पूरे विधानसभा क्षेत्र में शराब, पैसे, बर्तन, ढोलक, चिमटा और अन्य सामग्री का वितरण का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क रहेंगे और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारतीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंचाया है। पार्टी चाहती है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जो केदारनाथ के मतदाता नहीं हैं, क्षेत्र छोड़कर रुद्रप्रयाग में रुकेंगे। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर नजर रखने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत निर्वाचन आयोग को देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,कांग्रेस के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी,नवीन जोशी,जगदीश धीमान और अभिनव थापर शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार