धमतरी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग ने धमतरी जिले के कुरूद-मेघा मगरलोड मार्ग पर स्थित महानदी नदी पर उच्चस्तरीय पुल और उसके पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 46.96 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। आज साेमवार काे सओमवारविभाग द्वारा जारी आदेश में इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और शर्तों के साथ कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया तय की गई है।
इस पुल निर्माण कार्य को लेकर कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 12 नवंबर 2024 को पत्र लिखकर वित्त विभाग से शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति देने की अपील की थी। चन्द्राकर ने अपने पत्र में बताया था कि, कुरूद-मेघा मगरलोड मार्ग पर स्थित 973 मीटर लंबा पुराना पुल 21 सितंबर 2024 को क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण लगभग दो महीने से इस मार्ग पर आवागमन बाधित है। इस समस्या से 75,000 ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं और क्षेत्र में जन आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नए पुल के निर्माण के लिए प्रस्तावित प्रशासकीय स्वीकृति को तत्काल जारी किया जाए ताकि इस संकट से स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग ने अब इस प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र की जनता को लंबे समय से चल रही यातायात की समस्या का समाधान मिलने की उम्मीद है। इस पुल के निर्माण से न केवल क्षेत्र के यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा