Gujarat

सिद्धपुर तहसील की सरस्वती नदी पर नया फोरलेन मेजर ब्रिज बनेगा

शुक्रवार को डांग जिला मुख्यालय आहवा में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

-ब्रिज निर्माण के लिए 145 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी

गांधीनगर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने मेहसाणा-ऊंझा-सिद्धपुर-पालनपुर स्टेट हाईवे पर सिद्धपुर तहसील की सरस्वती नदी पर नए फोरलेन मेजर ब्रिज के निर्माण के लिए 145 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।

इस ब्रिज के निर्माण से भविष्य में उत्तर गुजरात क्षेत्र को समय के अनुरूप सुदृढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही त्वरित और सुरक्षित सड़क सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अति महत्वपूर्ण सड़कों को हाईस्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण अपनाया है।

उल्लेखनीय है कि सरस्वती नदी का मौजूदा टू-लेन ब्रिज 1959 में बनाया गया था। बढ़ते यातायात से निपटने के लिए संकरे पुल के स्थान पर सिक्स लेन रोड के अनुरूप पुराने फोरलेन ब्रिज के दाईं ओर इस नए फोरलेन मेजर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top