Bihar

महालेखा परीक्षक कार्यालयों में दो कार्यशालाओं का आयोजन

पीएसी कार्यालय में वर्कशॉप के दौरान पदाधिकारी गण

पटना, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य के सभी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में लेखापरीक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज क्षमता निर्माण सत्र के रूप में लेखा परीक्षा प्रतिवेदन के प्रारूपण की गुणवत्ता में सुधार और हित धारकों के साथ संबंध विषयों पर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम उप महालेखाकार सुजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यशाला का संचालन राजेश कुमार दास वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी एवं आज़ाद कुमार वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।

इन कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों के कार्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न स्तरों पर उनके विशिष्ट कौशल और ज्ञान को विकसित करना तथा लेखा परीक्षा प्रतिवेदन के प्रारूपण की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं लोक लेखा समिति (पीएसी)के अनुभाग के कामकाज के बारे में जागरूकता फैलाना था। प्रतिभागियों को संवेदनशील बनाने के लिए लेखा परीक्षा प्रतिवेदन का कार्य क्षेत्र, उद्देश्य, संरचना, पालन की जाने वाली अभिसमय,सामान्य त्रुटियां, ध्यान पूर्वक प्रयुक्त शब्द और वाक्यांश, हितधारक, पीएसी और अन्य हितधारकों की भूमिका पर चर्चा की गई। सत्र के अंत में, प्रतिभागियों द्वारा उपर्युक्त विषयों पर कई प्रश्न उठाए गए, जिनका उप महालेखाकार तथा वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा उपयुक्त उत्तर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top