गुप्तकाशी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल ने गुप्तकाशी में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
गणेश गौदियाल ने कहा कि सरकार दिल्ली और देहरादून जैसे शहरों में रह रहे केदारनाथ के वोटरों को लालच देकर ला रही है और भाजपा के पक्ष में मतदान का दबाव बना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर प्रवासी वोटरों को गुमराह करने का आरोप लगाया। गौदियाल ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रवासी
मतदाताओं से कहा है कि केदारनाथ की जनता से सरकार का फीडबैक लेने के बाद ही वोट करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने विकास कार्यों की चर्चा की, तब क्या उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वीआईपी को गिरफ्तार करने की बात की? क्या मुख्यमंत्री ने नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अपराधों के दोषी भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई की?
गणेश गौदियाल ने कहा कि भाजपा सनातनी होने का केवल ढोंग करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की शराब ले जा रही गाड़ियों को पकड़ा और जनता से सतर्क रहकर शराब बांटने की कोशिशों को रोकने का आह्वान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने में महारत हासिल कर ली है। मनोज रावत की विधायक निधि को लेकर लगाए गए आरोपों को उन्होंने झूठा करार देते हुए सीडीओ कार्यालय के आंकड़ों का हवाला दिया।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की मशीनरी चुनाव को प्रभावित करने में लगी हुई है। मंदिर ट्रस्ट के लोगों पर भी पैसे के जरिए वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने और चांदी में हेरफेर का भी आरोप लगाया। साथ ही, चारधाम यात्रा को निजी हाथों में सौंपने और गुजराती कंपनियों को यात्रा पंजीकरण का काम देने की आलोचना की।
इस मौके पर केदारनाथ विधानसभा के प्रभारी विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / बिपिन