मंदसौर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सांसद सुधीर गुप्ता ने नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर को एक पत्र के माध्यम से लिखा है कि अफीम बुवाई का समय चल रहा है ऐसे में लाइसेंस जारी करने की जो प्रक्रिया है उसे विभाग द्वारा जल्द पुरी की जाए और शीघ्र अफीम काश्तकारों को लाइसेंस दिया जाए ताकि वह समय पर उक्त फसल की बुवाई कर सकें । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अफीम लाइसेंस की प्रक्रिया के दौरान किसी भी किसान से लेनदेन की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस कार्रवाई या सख्त कार्रवाई करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार अफीम किसनों को पूरी पारदर्शिता और सरलता के साथ अफीम लाइसेंस जारी करने की नियमावली से कार्य कर रही है तो उसका समुचित लाभ उचित समय पर अफीम किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने पत्र के माध्यम से नारकोटिक्स आयुक्त ग्वालियर को लिखा कि अफीम लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान समुचित प्रक्रिया पारदर्शी होना आवश्यक है साथी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है तो उसका लाभ विभाग के जरिए तुरंत किसान भाइयों को मिलना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया