नाहन, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीटू नाहन ब्लॉक की बैठक मिड डे मील वर्कर्स से संबंधित आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष संदीप ने की। बैठक में मिड डे मील यूनियन की जिला महासचिव निर्मला और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर मिड डे मील वर्कर्स के शोषण का आरोप लगाया।
निर्मला और संदीप ने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स को स्थाई नौकरी और सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता है, लेकिन 2013 में दिल्ली में हुए श्रम सम्मेलन के बावजूद उनका यह दावा कागजों तक ही सीमित रह गया है। आशीष कुमार ने सरकारों की महिला सशक्तिकरण की बातों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मिड डे मील कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 3 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में नाहन ब्लॉक के मिड डे मील वर्कर्स हिस्सा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर