Uttar Pradesh

विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष से सफलता प्राप्त की जा सकती है: राज्यपाल 

शिक्षकों के साथ बैठक करतीं राज्यपाल

लखनऊ, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सेे सोमवार को राजभवन में नैक में ए+ ग्रेड प्राप्त डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की गठित नैक टीम के सदस्यगणों ने मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया और वे उनके साथ राजभवन में आयोजित मध्यान्ह भोज में सम्मिलित हुईं।

राज्यपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवं नैक तैयारी हेतु गठित टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में समस्याएं और परेशानियां आती हैं, लेकिन इनसे जूझते हुए अच्छा परिणाम प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। कठिनाइयों को अवसर में बदलें और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने गुजरात में आए भूकंप का उदाहरण देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कुलाधिपति ने आगरा विश्वविद्यालय की छवि को सुधारने और बदलने का आह्वान करते हुए आगामी नैक और एन0आई0आर0एफ0 की तैयारी हेतु विश्वविद्यालय की टीम को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत देश को आगे बढ़ाना है तो हमें समर्पण से निरंतर कार्य करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, डॉ सुधीर महादेव बोबडे ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय को नैक में ए+ ग्रेडिंग प्राप्त करना एक सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा यह परिवर्तन विश्वविद्यालय की छवि को नई दिशा दे रहा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नैक टीम के सभी क्राइटेरिया हेड्स और सहयोगियों ने अपनी-अपनी तैयारियों के बारे में अनुभव साझा किया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 आशु रानी ने कहा कि उन्होंने कुलाधिपति महोदया के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया, जिससे परिणाम प्राप्त करने में मदद मिली। उन्होंने इस सफलता को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि परिणाम प्राप्ति के बाद लोगों का विश्वविद्यालय के प्रति नजरिया बदला।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न क्राइटेरिया हेड्स, आई0क्यू0ए0सी0 हेड्स और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top