Madhya Pradesh

कार्य पर लगातार नज़र रखकर गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य करें निर्माण एजेंसियां : राज्यमंत्री कृष्णा गौर 

विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि निर्माण एजेंसियां कार्य पर लगातार नज़र रखे। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। यह बात राज्यमंत्री गौर ने सोमवार को गोविंदपुरा में विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

राज्यमंत्री गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के वार्ड 67 में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए की कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और सीसी रोड बनाते समय कॉलोनी में पानी का ठहराव नहीं हो ऐसी व्यवस्था करे।

राज्यमंत्री गौर ने वार्ड-67 के सुंदर नगर में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड लक्ष्मी नगर में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क और राजीव नगर में 9 लाख रुपए की लागत के पेवर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद ममता विश्वकर्मा, प्रदीप लोधी, छाया ठाकुर, पप्पू व्यास, प्रमोद तिवारी, मनोज विश्वकर्मा और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top