HEADLINES

राहुल गांधी नहीं चाहते गरीब धारावीवासियों को पक्के मकान मिलें : विनोद तावड़े 

राहुल गांधी नहीं चाहते गरीब धारावीवासियों को पक्के मकान मिलें : विनोद तावड़े

मुंबई, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोमवार को मुंबई में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं चाहते कि धारावी के गरीब लोगों को पक्के घर मिले। इसके विपरीत भाजपा नीत एनडीए गठबंधन सरकार ने गरीबों को पक्के घर दिलाने के लिए धारावी पुनर्विकास परियोजना को मंजूरी दी है।

विनोद तावड़े ने पत्रकारों को बताया कि धारावी के पुनर्विकास की कार्यवाही महाविकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में रहने के दौरान शुरू की गई थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस समय अडाणी के साथ-साथ अबू धाबी के शेख से जुड़ी कंपनी सेकलिंक ने भी टेंडर दिया था। रेलवे के जमीन देने के बाद परियोजना की शर्तें बदल गईं। पुनर्विकास का काम बदली हुई शर्तों के अनुसार चल रहा है। धारावी में रहने वाले हर व्यक्ति को पक्के घर मिलेंगे। धारावी में छोटे और मध्यम उद्यमों को 225 वर्ग फुट के घर देकर उचित पुनर्वास किया जाएगा।

विनोद तावड़े ने बताया कि राहुल गांधी ने आज मुंबई में अडाणी के नाम का विरोध किया है, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में अडाणी को बहुत से काम दिए गए हैं । इनमें राजस्थान में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते 46 हजार करोड़ का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, जयपुर एयरपोर्ट, तेलंगाना में रेवंता रेड्डी की सरकार में 12 हजार 400 करोड़ का ठेका शामिल हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विजय (भाई) गिरकर, भाजपा मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सह प्रभारी संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन, प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top